dayan | डायन की कहानी: अंधेरे के पीछे छिपी डरावनी सच्चाई

Share:

dayan | डायन की कहानी: अंधेरे के पीछे छिपी डरावनी सच्चाई|
dayan ki kahani| 


किया होता है जब एक डायन अपनी आखरी इच्छा पूरी करने के लिए एक बच्ची के शरीर को चुनती है ?

dayan photo
dayan


यह कहानी है राजस्थान के छोटे से गांव करड़ा की है इस छोटे से गांव के बीच में एक पेड़ था जिसे सभी उस पेड़ को डायन (dayan) का पेड़ कहते थे ।

सभी गांव वासियों ने फैसला किया इस सड़क का इस्तेमाल वर्जित रहेगा,
इस गांव में एक छोटा सा परिवार रहता था जिसमे आराध्या और उसके माता - पिता रहते थे ।

आराध्या 15 साल की है और दसवीं कक्षा में पढ़ती एक दिन आराध्या को सुबह उठने में देर हो जाती है उसके माता -पिता उसके नानी के घर गए है ।
आराध्या जल्दी से अपनी साइकिल ले कर और अपनी स्कूल यूनिफॉम पहन के निकलती है वह अपने घड़ी में देखती है समय अब काफी कम है,

वह वर्जित सड़क से जाने का सोचती है
और वह वर्जित सड़क से स्कूल चली जाती है
 
जब वह उस सड़क को पार करती है तो उस पेड़ से वह डायन (dayan)  सब देख रही थी और वह
 
डायन आराध्या को देख कर खुश हो जाती है और देखती है उसका चेहरा बिल्कुल मेरे जैसा है वह डायन जोर जोर से हंसने लगती है
 
आराध्य जो अब स्कूल पहुंच गई थी समय से और वह फैसला करती है उसने वर्जित सड़क का इस्तेमाल किया वह यह बात किसी को नही बताएगी ।

अब आराध्या स्कूल खत्म होने के बाद घर पहुंचती है और खुद ही खाना बना के खा - पी के सो जाती है,

वह डायन बस रहा देख रही थी की अब आराध्या कब इसी सड़क से दोबारा आयेगी और तब वह उसके शरीर में प्रवेश करेगी ।

एक व्यक्ति ने देखा की वर्जित सड़क का रास्ता थोड़ा खुला है उसने उस रास्ते को और अच्छे से बंद कर दिया और 
(dayan ki kahani) डायन की कहानी हिंदी में सभी को बताने लगा और डायन से लोगो को जागरूक करने लगा ,
इस सड़क का इस्तेमाल न करे 
वरना वह डायन (dayan) सब का घर बर्बाद कर देगी ।

Also read> एक मुस्लिम के ईर्ष्या की कहानी

Dayan real story और डायन से बचने के उपाय को लोगो को बताने लगा वह व्यक्ति नहीं चाहता था वह काली डायन और किसी को नुकसान पहुंचाए ।

डायन प्रति दिन आराध्या का इंतजार कर रही थी मगर आराध्या जब से उस व्यक्ति के बातों को सुना था आराध्या ने  सोच लिया अब वह दोबारा उस सड़क का इस्तेमाल नही करेगी

मगर कुछ समय बाद उसकी दोस्त और वह जब स्कूल से निकलते है तो देखते है वर्जित सड़क और उसकी दोस्त आराध्य से कहती है तुम्हे पता है इस सड़क पे जो डायन है उसकी कहानी के बारे में
 
आराध्या कहती है :  हा 
 वह काली डायन , बूढ़ी डायन की कहानी एक व्यक्ति सभी को बताता है और कहता है इस सड़क का इस्तेमाल न करे ।
शीला : उसकी दोस्त ऐसा कुछ नही चलो इस सड़क से आज तुम जाना ,

उसकी दोस्त जिसका नाम शिला था वह अराध्या से जलती थी वह चाहती थी आराध्या इस रास्ते से जाए और वापस न आए
 आराध्या 
 कहती है ठीक है शयाद तुम सही हो मेंने इस सड़क का इस्तेमाल किया है मगर मेरे साथ कुछ नहीं हुआ ।

उसकी दोस्त इसी रास्ते से जाने के लिए आराध्या को बोलती है ,
आराध्या इसी  सड़क से गांव में पहुंचते है वह डायन ( dayan) आराध्या को देखती है सड़क से जाते हुए और उसके  शरीर में आ जाती है ,

जिस समय का इंतजार वह कई महीनो से कर रही थी ।
वह डायन आराध्या के शरीर  में प्रवेश कर  लेती है

और अगले दिन वह स्कूल जाने की वजह एक व्यक्ति के घर पे जाती है और उस घर में एक बच्चे को जा कर बहुत ज्यादा प्यार करती है सब कहते है यह लड़की कोन है इस घर के लोग कोई आराध्य को नही जानते थे ।

वह डायन बस आराध्या के शरीर में रह कर उस बच्चे को बहुत प्यार करती है क्योंकि वह बच्चा उस डायन का ही था जिससे वह ऐश ही मिल सकती थी ।

वे डायन अपनी सारी इच्छा पूरी करती है साइकिल चलाती है,

अच्छा खाना खाती है और आराध्या के माता -पिता का प्यार भी पाती ही ।

Also read> 7+ real horror story in hindi

वह डायन अपने बचपन में कभी खुश नही रही इसीलिए वह डायन आराध्या के शरीर में रह कर अपना जीवन की इच्छा पूरी करती है और आराध्या का शरीर 7 दिनों तक उसके वश में नहीं था
 अब

साथ दिन बाद वे डायन आराध्या के सामने आती है आराध्य डर जाती है पूरी तरह तुम कौन हो ?
 
वह डायन आराध्या को बताती है  तुम्हारे वजह से मेरे सारी इच्छा पूरी हुई वह डायन बताती है में वह डायन हु जिसके बारे में तुमने सुना है में वह काली डायन हु
 
आराध्या डर जाती है और भागने लगती है
वह डायन बताती है डरो मत तुम्हारी वजह से मेरी सारी इच्छा पूरी हुई तुम्हारा शुक्रिया
 
आराध्या :  तुम कोन हो और तुम डायन कैसे बनी ?
डायन :  में बचपन में बहुत काली थी मेरे घर वालों को हमेशा मेरी चिंता लगी रहती थी मेरी शादी कभी नही होगी मगर मेरे पिता ने मेरी पढ़ाई लिखाई छूटा के कम उम्र में मेरी शादी करा दी मेरा जो पति था वह मुझे रोज मरता था मेरे पिता ने बहुत कम दहेज दिया था वे यही बात से नाराज़ रहता मुझे काली कह कर बार- बार परेशान करता,

उसने दुसरी शादी करने की सोची मगर जब उसे मालूम चला में मां बन रही हु तो बच्चा पैदा होने तक इंतजार किया फिर जिस दिन बच्चा पैदा हुआ उसी दिन मुझे मेरे पति ने मार दिया गला घोट के में अपने बच्चे को भी नही देख पाई

मेरा पूरा बचपन बर्बाद हो गया
में जब डायन (dayan) बनी तो सब से पहले अपनी पति को मार दिया जैसे उसने मुझे मारा गला घोट के फिर मेने अपने बच्चे को एक भले व्यक्ति को दे दिया मगर में अपनी इच्छाएं पूरी नही कर पाई
मगर अब में अपना जीवन की इच्छा पूरी कर चुकी हु तुम्हारा धन्यवाद आराध्या ।
आराध्या तुमने मुझे ही क्यों चुना ?
क्योंकि तुम्हारा चेहरा बिल्कुल मेरे जैसा है ।
यह बात सुनकर आराध्या को बहुत दुख हुआ की डायन के साथ बहुत बुरा हुआ है ।
वह डायन की इच्छा पूरी हो चुकी थी वह अब चली जाती है ।
और आराध्या सभी को बताती है वह 
 (dayan ki  kahani )  डायन की कहानी  और उस वर्जित सड़क का राज और उस डायन के पीछे की सच्ची आधारित घटना सभी गांव के लोगो को real horror story hindi में बताती है और उस दिन से उस वर्जित सड़क इस्तेमाल करने लगते है ।

दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको "डायन (Dayan) Horror Story In Hindi" शीर्षक वाली यह Real Horror Story पसंद आई होगी। ऐसी और भी Real Ghost Stories In Hindi में सुनने के लिये और पढ़ने के लिए, हमारे ब्लॉग www.kahaaneedamdar.com पर बने रहे।
में आशा करता हु यह डायन की कहानी हिंदी में आपको अच्छी लगी हो सभी की कुछ इच्छा होती जो मरने से पहले पूरी करना चाहते में से इस डायन की कहानी बताए है क्योंकि में यह चाहता हु और यह सीखना चाहता हु की डायन का बचपन उसके रंग और दहेज की वजह से बर्बाद हो गई मगर यह सिर्फ डायन की कहानी
 ( dayan ki kahani ) नही है कई सारी महिलाओं की है आइए और रंग भेद और दहेज प्रथा को खत्म करे एक अच्छी सोच रखे । एक लड़की को उसके रंग की वजह से और दहेज की वजह से कष्ट न दें ।
धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं